मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर 

0
47

सागर । प्रदेश के कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, मंत्री  हर्ष यादव 18 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र देवरी में मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रदेष के कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, मंत्री  हर्ष यादव 18 नवम्बर को सुबह 9ः45 बजे सागर देवरी स्थित डे केयर सेंटर (वृद्ध दिव्यांग आश्रम) में आयोजित कार्यक्रम हेतु प्रस्थान कर सुबह 10ः00 बजे देवरी सागर स्थित डे केयर सेंटर (वृद्ध दिव्यांग आश्रम) में वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के साथ मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 10ः45 बजे आयोजित कार्यक्रम स्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11ः00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होंगे। मंत्री  यादव दोपहर 12ः00 बजे देवरी से ग्राम चिरचिटासुखजू के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे यहां पहुंचकर शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1ः15 बजे यहां से प्रस्थान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में दोपहर 1ः30 बजे पहुंचकर रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे देवरी से ग्राम महाराजपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2ः30 बजे ग्राम महाराजपुर देवरी में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्म दिवस अवसर पर नेत्र परीक्षण में शामिल होंगे। दोपहर 3ः30 बजे ग्राम महाराजपुर से केसली के लिए प्रस्थान कर यहां अपरान्ह 4ः00 बजे पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली में मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5ः00 बजे यहां से प्रस्थान कर शाम 5ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचकर रक्तदान शिविर में शामिल होंगे।