सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

0
50

सेंधवा । शनिवार रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में दिनांक १२ नवम्बर २०१९ से चल रही सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सांस्कृतिक पूर्ण वातावरण में देश की बहुरंगी संस्कृतियों पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत करते हुए भव्य समारोह के बीच समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री राजेन्द्र मोतियानी जी, श्री अजय मित्तल, श्री अजय झवर, श्री एस. एन. वर्मा आईपीएस (डीआईजी निमार), द्वारा दीप प्रज्वलित करके  के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा विजय ख़िलाड़ीयो को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर सभी अतिथियो द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु रघुवंश पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए बाहर से आए हुए सभी ख़िलाड़ीयो को अनुशासन एव खेल भावना से खेलों में सहभागिता हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया। आज खेले गए प्रमुख फाइनल मैचो के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर १९ बालक वर्ग केशव पब्लिक स्कूल दिरबा और लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया जिसमे लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली विजेता और केशव पब्लिक स्कूल दिरबा उपविजेता रहा। अंडर १७ बालक वर्ग का परिणाम लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली और एडवास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हौसुर के बीच खेला गया जिसमे लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली विजेता तथा एडवास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हौसुर उपविजेता रही| अंडर १९ बालिका वर्ग में निशान अकादमी मुक्सर व् मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे के बीच खेला गया जिसमे मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे रही| अंडर १७ बालिका वर्ग का मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली व् बीजीएस बैंगलौर के बीच खेला गया जिसमे मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली विजेता रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों कोच विद्यालय स्टाफ संस्था के विद्यार्थियों और अभिभावकों, पुलिस प्रशासन आदि सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया गया।,सेंधवा शहर में सम्पन्न हुई इस 5 दिवसीय नेशनल व्हालीवाल चैपियनशिप में लगभग 86 टीमें जो देश के विभिन्न राज्यो से आई थी ने शिरकत की, वही 11 देशों की टीमें भी शामिल हुई।
सेंधवा रघुवंश पब्लिक स्कूल में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में रेफरी ,कोच देश विदेश के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी शामिल हुए, संस्था के सचिव राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आयोजन में देश-विदेश के 12 सौ से अधिक खिलाड़ी इस भव्य राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल हुए, आयोजन को लेकर रघुवंश पब्लिक स्कूल के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे,प्रतिदिन हुए दर्जनों मैचों को देखने खेल प्रेमि अनेको शहरों कस्बो राज्यो से यहां पहुचे ओर आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।