JNU में जाने के लिए अब ‘वीजा’ लेना पड़ेगा? पब्लिक के पैसे से पढ़ाई ज़रूरी या प्रदर्शन?

0
56

नई दिल्ली: देश और दुनियाभर में अभिव्यक्ति की आजादी की नुमाइंदगी का दावा करने वाले JNU कैंपस में अब वहीं के छात्रों को दूसरों की अभिव्यक्ति की आजादी अच्छी नहीं लग रही है. हम बात कर रहे हैं जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) की जहां के छात्रों ने अब मीडिया के ख़िलाफ़ भी हल्ला बोल दिया है. अपनी अलग-अलग मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्र मीडिया को कैंपस मे आने से रोक रहे हैं. 

देश के महापुरुषों का अपमान करने वाले छात्रों को किसी भी नियम और क़ानून की परवाह नहीं है. वो पुलिसवालों से भिड़ रहे हैं और कैंपस से दूर रहने की मांग कर रहे हैं. ऐसे छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जी न्यूज की संवाददाता पूजा मक्कड़ से भी बहस की और उन्हें यूनिवर्सिटी छोड़कर जाने को कहा…ऐसे में हमारा सवाल ये कि देश तोड़ने का नारा देंगे, क्या वही JNU में रहेंगे? अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सिर्फ 'टुकड़े गैंग' का अधिकार ?  JNU में फीस पर 'टुकड़े गैंग' का संग्राम कब तक? JNU में स्वामी विवेकानंद के 'गुनहगारों' को सज़ा कब? 'अफजल प्रेमी गैंग' को कब तक बर्दाश्त करेगा देश ?