इस्लामाबाद । पाकिस्तान में सत्तासीन इमरान खान की सरकार पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यकों को जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रही है। यहां की सरकार ने पाक में बंद पड़े हिंदू मंदिरों को फिर से नई साज-सज्जा के साथ खोलने का फैसला किया है। पाकिस्तान का हिंदू समुदाय लंबे समय से इसकी मांग करता रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी तहरीके इंसाफ के केंद्रीय सूचना सचिव अहम जवाद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार की दस उपलब्धियों का ब्योरा जारी करने के दौरान हिंदू मंदिरों से जुड़े फैसले की जानकारी दी।
फवाद ने अपने बयान में कहा कि देश का हिंदू समुदाय लंबे समय से इन बंद पड़े मंदिरों को खोलने की मांग करता रहा है। सरकार ने अब इस पर सहमति जताते हुए इन मंदिरों को नए सिरे से खोलने का फैसला किया है। बयान में जवाद ने सरकार की जिन दस उपलब्धियों का उल्लेख किया है, उनमें सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के घाटे में कमी और बिजली उत्पादन की 11 परियोजनाओं पर समझौता शामिल हैं। बयान में दावा किया गया है कि टेक्सटाइल के निर्यात में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ग्वादर में चीन की मदद से अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण शुरू हो चुका है। युवाओं के स्वरोजगार के लिए योजना भी शुरू कर दी गई है।