इन्दौर । दामोदर वंशीय जूना गुजराती (क्षत्रिय दर्जी समाज इन्दौर) के तत्वावधान में यादव नगर में श्रीराम दरबार एवं शिव परिवार के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ आज सुबह भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। गुरूवार से अग्नि स्थापन के साथ ही यहां श्रीराम यज्ञ में स्वाहाकार की गूंज प्रारंभ हो जाएगी। प्रतिमाओं के अधिवास की प्रक्रिया भी गुरूवार से ही शुरू होगी।
सैकड़ों मंगल कलशधारी महिलाएं, गरबा एवं भजन मंडलियां, रथ एवं बग्घी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव से जुड़े कैलाश गोयल, सुरेश चावड़ा, बालकृष्ण चावड़ा, नारायण चौहान, सुंदरलाल गोयल सहित अनेक प्रमुख श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। एक सुसज्जित रथ पर यज्ञाचार्य ब्रम्हचारी पं. प्रशांत अग्निहोत्री एवं विद्वतजन नागरिकों को शुभाशीष देते सवार थे। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यादव नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से होकर यात्रा पुनः दामोदर मांगलिक भवन पहंुची, जहां यज्ञाचार्य ब्रम्हचारी आचार्य पं. प्रशांत अग्निहोत्री विद्याधाम के सान्निध्य में मंडप प्रवेश, पंचांग कर्म एवं मंडल स्थापना एवं आरती के अनुष्ठान हुए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश गोयल, सुरेश चावड़ा, सचिव बालकृष्ण चावड़ा एवं नारायण चौहान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरूवार 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से स्थापित देव पूजन के पश्चात अग्नि स्थापना के साथ ही श्रीराम महायज्ञ में स्वाहाकार प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान मंदिर में स्थापित होने वाली शिव परिवार एवं श्रीराम दरबार तथा मेहंदीपुर बालाजी एवं टेकचंद महाराज तथा श्रीदामोदर भगवान की प्रतिमाओं के जलाधिवास की प्रक्रिया संपन्न होगी। शुक्रवार 15 नवंबर को प्रतिमाओं के अन्नाधिवास, शनिवार 16 नवंबर को शैयाधिवास तथा रविवार 17 नवंबर को शिखर पर ध्वज स्थापना के साथ अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति संपन्न होगी। श्रीराम यज्ञ में आहुतियों का क्रम प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। श्री टेकचंद महाराज ट्रस्ट एवं महिला मंडल यादव नगर भी इस महोत्सव में शामिल होंगे।