मोदी सरकार के फैसले को चुनौती देने की तैयारी में आतिश तासीर

0
60

नई दिल्ली । लेखक और पत्रकार आतिश अली तासीर के ओसीआई (ओवरसीज सिटीजनशीप ऑफ इंडिया) कार्ड को भारत सरकार ने रद्द करने का फैसला किया था। आतिश अली तासीर अब सरकार के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है। ब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर पर पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छुपाने का आरोप है। आम चुनाव से पहले तासीर ने टाइम मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्टिकल लिखते हुए उन्हें 'डिवाइडर इन चीफ' कहा था। पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि तासीर भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के दिवंगत नेता सलमान तासीर के बेटे हैं। उन्हें ओसीआई कार्ड के लिहाज से अयोग्य कर दिया गया है क्योंकि यह कार्ड उस किसी व्यक्ति को जारी नहीं किया जाता है जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तान से हों और उस व्यक्ति ने वह तथ्य छिपाया हो।
आम चुनावों के दौरान तासीर ने टाइम पत्रिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डिवाइडर इन चीफ' शीर्षक से आलेख लिखा था। हालांकि, चुनाव परिणाम के तत्काल बाद पलटी मारते हुए टाइम मैगजीन ने रिपोर्ट जारी की, जिसका शीर्षक था, 'मोदी ने भारत को इतना एकजुट किया, जो कि दशकों में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। चुनाव पहले टाइम में प्रकाशित हुए आतिश तासीर के लेख को चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के विरोधियों द्वारा खूब इस्तेमाल किया गया और मोदी के आलोचकों ने इस एक वैश्विक मीडिया पावरहाउस द्वारा उन्हें 'विभाजनकारी' के रूप में आरोपित करना करार दिया था। भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर के ब्रिटेन में जन्मे बेटे तासीर ने कवर स्टोरी में लिखा था, 'मोदी का आर्थिक करिश्मा ही साकार होने में असफल नहीं रहा, बल्कि उन्होंने भारत में जहरीले धार्मिक राष्ट्रवाद का माहौल बनाने में भी मदद की है।