भव्य निशान और कलश यात्रा के साथ आज से खाटू श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 

0
74

इन्दौर । स्कीम 136, सिका स्कूल के सामने स्थित कबीटखेड़ी रोड पर नवनिर्मित खाटू श्याम सरकार के दिव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार 11 नवंबर से प्रारंभ होगा। खाटू स्थित श्याम बाबा के मुख्य मंदिर के पुजारी महंत मोहनदास महाराज भी आएंगे। महोत्सव का शुभारंभ सोमवार 11 नवंबर को सुबह 10 बजे भव्य निशान, कलश एवं रथयात्रा के साथ विजय नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से होगा। मंदिर के सामने स्थित दो भूखंडों पर यज्ञशाला बन कर तैयार हो गई है जहां प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से पंचकुंडात्मक यज्ञ-हवन एवं संध्या को 8 बजे से भजन संध्या के आयोजन भी होंगे।
मंदिर निर्माण से जुड़े श्याम भक्त सुभाष हाडा, नरेश बेरीवाला एवं प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर मंे खाटू श्याम बाबा के साथ शिव दरबार एवं पश्चिममुखी हनुमान की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा रही हैं। सभी प्रतिमाएं जयपुर से लाई गई हैं। कलश, निशान और रथयात्रा में एक रथ पर ये सभी प्रतिमाएं विराजित रहेंगी। रथ यात्रा विजय नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर सत्यसांई स्कूल होते हुए सिका स्कूल के सामने से स्कीम 136 स्थित कबीटखेड़ी में नवनिर्मित मंदिर पहंुचेगी। मंगलवार 12 नवंबर से रविवार 17 नवंबर तक प्रतिमाओं के जलाधिवास, पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास, औषधिवास, धूपाधिवास, शर्कराधिवास, फलाधिवास, वस्त्राधिवास, शैयाधिवास के शास्त्रोक्त अनुष्ठान विद्वान आचार्यों के साथ पं. विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन में होंगे। 17 नवंबर को ही भवनद्वार पूजन, यज्ञ परिक्रमा और शिखर कलश की स्थापना होगी। अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सांय 7 बजे से नवीन मंदिर परिसर में श्याम दरबार, अखंड ज्योत, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग एवं श्याम रसोई के आयोजन भी होंगे। रविवार को ही सांय 7 बजे से भजन गायक अमित पारिख, संजय सेन एवं उनके साथियों की भजन संध्या होगी।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्याम सेवा मंडल, श्याम मित्र मंडल, श्याम परिवार महासंघ, श्याम सखा मंडल, श्याम सेवक मंडल, श्याम प्रेम मंडल, श्याम सरकार मंडल, श्याम सेवा मंडल पीपल्यापाला, खाटू सेवा संघ समिति एवं खाटू सेवा मंडल जैसे संगठनों के श्याम भक्त भी अपने साथियों सहित शामिल होंगे।