BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,10 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट

0
54

नई दिल्ली/रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों (Candidate List) की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि झारखंड की रघुवर दास (Raghubar Das) ने पिछले पांच वर्षों में बहुत ही शानदार काम किया है. साथ ही डबल इंजन की सरकार क्या होती है, इसका बेहतरीन उदाहरण रघुवर दास सरकार ने दिया है. नड्डा ने कहा कि बीजेपी के लगभग सभी मंत्रियों ने बहुत ही शानदार काम किया है. बीजेपी कार्यकारी चीफ ने विश्वास जताया कि राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी.

पहली लिस्ट जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि अभी 52 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है, बाकी प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व (Jamshedpur East) से चुनाव लड़ेंगे. वहीं. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने कुल अपने 10 वर्तमान विधायकों का टिकट काटा है. वहीं, पार्टी ने अपने 30 विधायकों को दोबारा मैदान में उतारा है.

भाजपा की पहली लिस्ट

  विधानसभा सीट उम्मीदवार
1 राजमहल अनंत ओझा
2 बोरियो(एसटी) सूर्या हांसदा
3 बारहैट(एसटी) सिमोन मोल्टो
4 लिट्‌टीपाड़ा(एसटी) डेनियल किस्कु
5 महेशपुर(एसटी) मिस्त्री सोरेन
6 शिकारीपाड़ा(एसटी) परितोष सोरेन
7 नाला सत्यानंद झा बातुल
8 जामतारा वीरेंद्र मंडल
9 दुमका(एसटी) श्रीमति लुईस मरांडी
10 जामा(एसटी) सुरेश मुर्मू
11 जरमुंडी देवेंद्र कुंवर
12 मधुपुर राज पालीवाल
13 सारथ रणधीर सिंह
14 देवघर(एसटी) नारायण राम दास
15 गोड्‌डा अमित मंडल
16 महागमा अशोक कुमार भगत
17 कोडरमा श्रीमति नीरा यादव
18 बरही मनोज यादव
19 मांधू जेपी पटेल
20 हजारीबाग मनीष जायसवाल
21 सिमरिया(एससी) किशुन कुमार दास
22 चतरा(एससी) जनार्दन पासवान
23 बगोदर नागेंद्र महतो
24 जमुआ(एससी) केदार हाजरा
25 गिरीडीह निर्भय शाहबादी
26 बेरमो योगेश्वर महतो बातुल
27 सिंदरी इंद्रजीत महतो
28 धनबाद राज सिन्हा
29 झरिया श्रीमति रागिनी सिंह
30 बाघमारा ढुल्लू महतो
31 बाहरागोड़ा कुणाल सारंगी
32 घाटशीला(एसटी) लखन मार्डी
33 पोटका(एसटी) श्रीमति मेनका सरदार
34 जमशेदपुर ईस्ट रघुवर दास
35 इचागढ़ साधुचरण महतो
36 मनोहरपुर(एसटी) गुरु चरण नायक
37 चक्रधरपुर(एसटी) लक्ष्मण गिलुवा
38 तोरपा(एसटी) कोचे मुंडा
39 खिजरी(एसटी) रामकुमार पाहन
40 रांची सीपी सिंह
41 हटिया नवीन जायसवाल
42 गुमला(एसटी) मिशिर कुजुर
43 बिष्णपुर(एसटी) अशोक उरांव
44 सिमडेगा(एसटी) सदानंद बेसरा
45 मणिका(एसटी) रघुपाल सिंह
46 लातेहार(एससी) प्रकाश राम
47 पांकी शशि भूषण महतो
48 डाल्टनगंज आलोक चौरसिया
49 विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी
50 छतरपुर(एससी) श्रीमति पुष्पा देवी
51 गढ़वा सत्येंद्र तिवारी
52 भवनाथपुर भानु प्रताप साही

कांग्रेस की पहली लिस्ट

  विधानसभा प्रत्याशी
1 लोहरदगा रामेश्वर उरांव
2 मनिका रामचंद्र सिंह
3 डाल्टनगंज केएन त्रिपाठी
4 विश्रामपुर चंद्रशेखर दुबे
5 भवनाथपुर केपी यादव

 

झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

चरण सीटें मतदान
1 13 30 नवंबर
2 20 7 दिसंबर
3 17 12 दिसंबर
4 15 16 दिसंबर
5 16 20 दिसंबर

 

आपको बता दें कि झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा, वहीं, आखिरी फेस की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी, जबकि सभी 81 विधासभा पर वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.