बिलासपुर । जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पेण्ड्रारोड में आज 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड के क्रीड़ांगन में आयोजित चार दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों के लगभग 1350 खिलाड़ी बच्चे एवं उनके कोच भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में क्रिकेट, जम्परोप एवं ताइक्वांडो खेलों को शामिल किया गया है।
संभागायुक्त बी.एल.बंजारे ने 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिये खेल जरूरी है। ऐसे खेल प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों को अपने खेल को निखारने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता में चयनित होकर खिलाड़ी अखिल भारतीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में आखरी समय तक अपनी उत्साह को बरकरार रखें और खिलाड़ी भावना के साथ खेल का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अपर कलेक्टर बी.सी.साहू ने स्वागत भाषण देते हुए खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन.हीराधर ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम को उत्तम वासुदेव एवं मनोज गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस प्रतियोगिता में सरगुजा, रायपुर, राजनांदगांव, कोरिया, कांकेर, कोण्डागांव, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बस्तर, दुर्ग एवं बिलासपुर जिले के खिलाड़ी बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरूकुल पेण्ड्रा के बच्चों ने जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।