भारत-बांग्लादेश मैच पर फिर पड़ी मौसम की बुरी नजर! अब राजकोट पर मंडरा रहा तूफान

0
51

राजकोट: लगता है, भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच जारी क्रिकेट सीरीज पर मौसम की बुरी नजर पड़ गई है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच (Delhi T20I) दिल्ली में हुआ, जिसमें वायु प्रदूषण चरम पर था और विजिबिलिटी भी कम थी. हालांकि मैच बिना किसी परेशानी के हुआ. अब दोनों टीमों के बीच गुरुवार (7 नवंबर) को राजकोट में दूसरा टी20 मैच (Rajkot T20I) खेला जाना है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए राजकोट रवाना हो चुकी हैं. लेकिन एक बुरी खबर यह भी है कि इस शहर पर तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है. 

भारत (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीमें अब राजकोट में दूसरा टी20 मैच खेलेंगी. लेकिन इस मैच पर महा नामक तूफान (Maha) की बुरी नजर पड़ गई लगती है. यह तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था, लेकिन इसने करवट ली है और अब यह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान 100 किमी. की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ‘और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, छह-सात नवंबर को पश्चिम तट पर तूफान के आने का अंदेशा है. इस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला न हो. इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है.’
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, तूफान के गुजरात तट तक आते-आते कमजोर होने की उम्मीद है. स्कायमेट के मुताबिक, ‘यह सिस्टम दीव और पोरबंदर के बीच सात नवंबर को कम हो सकता है और उस समय हवा की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.’
बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में भारत को सात विकेट से हराया था. इस तरह वह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर दूसरा टी20 मैच खराब मौसम के कारण रद्द होता है, तो बांग्लादेश सीरीज में अजेय स्थिति में पहुंच जाएगा.