कर्नाटक कांग्रेस कमेटी की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर बीएस येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की गई है।
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा पहले एच डी कुमारस्वामी ने 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 23 जुलाई 2019 को विश्वास प्रस्ताव साबित न कर पाने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी।
उधर, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मीडिया में एक वीडियो क्लिप चलाया गया है जिसमें येदियुरप्पा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अमित शाह के निर्देश पर विधायकों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने मुंबई में मौजूद हर विधायक का भी जिक्र किया। इसी संबंध में हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।