पीएम मोदी के कार्यक्रमों के चलते पर्यटकों के लिए बंद रहेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

0
51

अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन के चलते 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सीईओ आईके पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता दिवस का आयोजन किया गया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी 31 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे हेलिपेड पर उतरेंगे और वहां से सीधे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे। 8.15 बजे पीएम मोदी सरदार पटेल को पुष्पाजंलि अर्पण करेंगे। जिसके बाद 8.30 बजे परेड ग्राउंड में मौजूद रहेंगे और बाद में प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। 9 बजे मोदी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को संबोधितकरेंगे। 9.45 बजे प्रोबेशनरी सनदी अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी विभिन्न प्रकल्पों का उदघाटन करेंगे। शाम पांच बजे तक पीएम मोदी केवडिया कॉलोनी में रहेंगे और उसके बाद वडोदरा और वहां से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रमों को देखते हुए 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। आईके पटेल ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। टिकट का समय सुबह 8 से शाम 8 बजे तक किया गया है। हांलाकि 31 अक्टूबर को पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में प्रयर्टकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। आईके पटेल ने बताया कि यदि 31 अक्टूबर को बारिश होती है तो कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न हो इसके खास इंतजाम किए गए हैं।