भारी आतिशबाजी से ज़हरीली हुई भोपाल की फिज़ा, वायु प्रदूषण से 168 पहुंचा AQI

0
66

भोपाल. दीपावली (Deepawali) से पहले सरकार की कोशिश की थी कि आतिशबाजी (Fireworks) कम हो, ताकि प्रदूषण कम हो लेकिन सरकार की कोशिशें नाकाम साबित हुईं. इसका लोगों पर असर नहीं पड़ा. लोगों ने बारिश होने के बावजूद जमकर आतिशबाजी की. इसी आतिशबाजी की वजह से वायु प्रदूषण स्तर (Air pollution Level) बढ़ गया. दीपावली की शाम से लेकर आज सुबह तक वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वलिटी इंडेक्स (AQI Air Quality Index) का लेवल बढ़ा है. राजधानी भोपाल में पिछले दीपावली का रिकॉर्ड भी टूटा है.
पिछले साल की तुलना में बढ़ा प्रदूषण
भोपाल में दीपावली पर पिछले साल की तुलना में इस साल वायु प्रदूषण बढ़ा है. पिछले साल 167.84 प्रदूषण AQI था. घने बादल छाने के बावजूद इस साल दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई और इस साल दीपावली की अगली सुबह 7:00 बजे प्रदूषण लेवल 168 एक्यूआई पहुंच गया था. हर साल की तरह इस साल भी ओल्ड सिटी में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण हुआ. हमीदिया रोड के साथ गोविंदपुरा इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण हुआ. यहां 160 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया.
ऐसे बढ़ता चला गया प्रदूषण
जिला प्रशासन ने जनता को जागरूक करने के लिए हॉर्डिंग्स लगाए. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने जगह-जगह डिसप्ले बोर्ड लगाया. जनता को बताया कि आतिशबाजी की वजह से आम जन जीवन के साथ लोगों पर क्या असर पड़ता है. इसके बावजूद दीपावली की शाम 6 बजे से शुरू हुई आतिबाजी देर रात तक चलती रही. शाम 6 बजे 90 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके बाद एक्यूआई का स्तर बढ़ता चला गया. रात 11 बजे 111 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके बाद देर रात तक 124 एक्यूआई का स्तर रहा और आज सुबह 7 बजे आतिशबाजी की वजह से बादलों में छाई धुंध से एक्यूआई का स्तर 168 पहुंच गया.