बिहार में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी, 51 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

0
59

पटना: बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव पर 21 अक्टूबर को वोट डाल जाने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. चुनाव के मद्देनजर हेल्पलाइन और फैक्स नंबर भी जारी किया गया है.

जिन सीटों पर वोट डाले जाने हैं उसमें किशनगंज, बेलहर, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर और दरौंदा की विधानसभा सीट शामिल है. साथ ही एक लोकसभा सीट समस्तीपुर पर भी वोट डाले जाएंगे. 

समस्तीपुर लोकसभा
समस्तीपुर एलजेपी का गढ़ माना जाता है. रामचंद्र पासवान के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई है. एनडीए में यह सीट एलजेपी के खाते में गई है और एलजेपी ने यहां से रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को मैदान में उतारा है. वहीं, महागठबंधन ने कांग्रेस के डॉ.अशोक कुमार को मैदान में उतारा है.

किशनगंज विधानसभा
किशनगंज से सांसद चुने जाने के बाद डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. किशनगंज में कांग्रेस ने इस बार सांसद डॉ जावेद की मां को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एनडीए में यह सीट बीजेपी के खाते में गई है और यहां से बीजेपी ने स्वीटी सिंह को मैदान में उतारा है. स्वीटी सिंह लगातार तीसरी बार बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं.

बेलहर सीट विधानसभा
जेडीयू नेता गिरधारी यादव के सासंद बनने के बाद बेलहर विधानसभा सीट खाली हो गई. यहां से जेडीयू ने गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव को मैदान में उतारा है. बांका के बेलहर सीट की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. वहीं, आरजेडी ने यहां से रामदेव यादव को टिकट दिया है.

नाथनगर विधानसभा
नाथनगर विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में गई है और जेडीयू ने लक्ष्मीकांत मंडल को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हम से अजय राय को मैदान में उतारा है. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि हम, आरजेडी और जेडीयू में कौन बाजी मार ले जाता है. 

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा है. वहीं, आरजेडी ने जफर आलम को मैदान में उतारा है. यहां की लड़ाई भी काफी दिलचस्प मानी जा रही है. दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने से इस सीट पर विधानसभा का उप चुनाव हो रहा है.

दरौंदा विधानसभा
दरौंदा से जेडीयू से कविता सिंह के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. दरौंदा विधानसभा सीट पर जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. वहीं, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोककर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा में लगाया गया है. साथ ही इस चुनाव में  51 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला होगा.

वहीं, आयोग ने वोटिंग के हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2215978, 2215877, 2207509. फैक्स- 0612-2215611 भी जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच है.