किम जोंग ने बएकदू की बर्फीली पहाड़ियों पर की घुड़सवारी

0
55

प्योंगयांग । अमेरिका के साथ मुठभेड़ के अंदाज मे रहते हुए अपने परमाणु कार्यक्रमों को जारी रखने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किंम जोंग उन इन दिनों आराम के मूड में हैं। इस बीच नॉर्थ कोरिया की स्टेट एजेंसी ने किम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने बुधवार को इन तस्वीरों को जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किम जोंग उन ने इस सप्ताह नॉर्थ कोरिया के ऐतिहासिक बएकदू पर्वत का दौरा किया। इन पहाड़ियों का अपना एक राजनीतिक इतिहास भी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने सफेद घोड़े पर पहाड़ी पर चढ़ाई की और साल की पहली बर्फबारी का लुत्फ उठाया। इस पहाड़ी का एक राजनीतिक इतिहास है, यहां पर ही किम जोंग उन के पिता किम जोंग द्वितीय का जन्म हुआ था, जिन्होंने नॉर्थ कोरिया में अलग राजनीति की शुरुआत की थी। किम जोंग उन इस स्थान पर तीसरी बार आए हैं। कोरियाई लोगों का मानना है कि जब किम जोंग उन कोई बड़ा फैसला लेने वाले होते हैं, तो वह इस स्थान का दौरा करते हैं। इससे पहले वह यहां पर दिसंबर 2017 में आए थे, जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि किम जोंग उन की इस तरह की तस्वीरें काफी कम आती हैं। 
इससे पहले दुनिया ने अधिकतर उन्हें मिसाइल परीक्षण, बॉर्डर के दौरे या फिर सैनिकों से मुलाकात के वक्त ही देखा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान भी किम जोंग उन अलग अंदाज में दिखे थे। दो बार की बातचीत के बाद अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच आगे की बात नहीं बढ़ पाई थी। नॉर्थ कोरिया अमेरिका की शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं था, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत रद्द कर दी थी।