शहीद सैनिकों के बेटों को ट्रेनिंग दे रहे हैं सहवाग

0
56

नई दिल्ली  । सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आजकल दो शहीदों के बेटों को अपनी क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग दे रहे हैं और उनका सपना उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना है। सहवाग के सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में अर्पित सिंह और राहुल सोरेंग नाम के दो बच्चे पढ़ते हैं। ये दोनों ही बच्चे पुलवामा हमले में शहीद हुए दो जवानों के बेटे हैं। अर्पित  के पिता शहीद राम वकील और राहुल सोरेंग के पिता विजय सोरेंग 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। जिसके बाद सहवाग ने इन दोनों बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा और एकेडमी में क्रिकेट ट्रेनिंग देने का फैसला किया था।
सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट में इन दोनों बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें अर्पित सिंह बल्लेबाजी और राहुल सोरेंग गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। सहवाग ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हीरोज के बेटे. सहवाग स्कूल में इन दोनों बच्चों का पढ़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।'