INDvSA: अश्विन के पास हरभजन सिंह को इस मामले में पछाड़ने का शानदार मौका

0
56

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की फ्रीडम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने इस सीरीज में जीत हासिल करते ही अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। 
शनिवार से शुरू होने वाले इस मैच में टीम के धुरंधर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा सकते हैं। लगभग 10 माह बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दोबारा शामिल किए गए अश्विन के पास अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ वाले स्पेशल क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है।
BCCI अध्यक्ष बनने जा रहे गांगुली बोले, अभिजीत बनर्जी की उपलब्धि मेरे से बड़ी
मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में अश्विन ने कमाल की फिरकी गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल किए। अगर अगले टेस्ट में अश्विन नौ विकेट चटकाने में कामयाब हो जाते हैं तो हरभजन सिंह को पछाड़ सकते हैं। भज्जी को पीछे करते ही अश्विन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को सर्वाधिक शिकार करने के मामले में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ के बाद तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
जंबो के नाम से मशहूर दिग्गज लेग स्पिनर कुंबले ने 21 मैच में 84 बार प्रोटियाज बल्लेबाजों का काम तमाम किया है तो श्रीनाथ ने 13 मैच में 64 बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं, बात अगर हरभजन सिंह की करें तो उनके नाम 11 टेस्ट मैचों में 60 दक्षिण अफ्रीकी विकेट हैं। इस कड़ी में अश्विन 9 टेस्ट मैच में 52 बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।
प्रिंस ऑफ कोलकाता गांगुली ने विराट & कम्पनी को दिया ये बड़ा लक्ष्य