INDvSA: विराट कोहली हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कप्तान, आंकड़े दे रहे गवाही

0
55

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए शानदार 254 नाबाद बनाए। उनकी इस खास पारी की दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से मात दी। इसके साथ ही विराट ने नंबर एक की कुर्सी पर मजबूती से कदम बढ़ाए।
वे अभी टॉप पॉजिशन पर विराजमान स्टीव स्मिथ से मात्र एक रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। इस मैच में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड बनाया। वे अब एमएस धौनी के बाद भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने।
विराट जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, तब से उनकी कप्तानी में भारत नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाजी की बात करें तो वे उसमें कई नए आयाम जोड़ते नजर आ रहे हैं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी कप्तानी के 50वें टेस्ट में एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि विराट कोहली का 50 टेस्ट के बाद एक कप्तान के रूप में टीम के कुल रनों में योगदान सबसे ज्यादा है। 
भाषा को लेकर मिताली राज को किया गया ट्रोल, ऐसे कर दी बोलती बंद
इस एलीट लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन का है जिनका औसत 16.34 प्रतिशत है। इसके बाद एलन बॉर्डर 16.27 प्रतिशत जबकि रिकी पोंटिंग ने 16.15 प्रतिशत की औसत से टीम में योगदान दिया है। हैरानी वाली बात यह है कि इस लिस्ट में भारत के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धौनी का नंबर सबसे नीचे है। बता दें 50 टेस्ट के बाद धौनी का एक कप्तान के रूप में टीम के बनाए कुल रन में योगदान मात्र 10.53 प्रतिशत है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज फतह करने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि वे कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते हैं। वे बस अपना काम करते हैं। उनका मन हमेशा टीम को जीत दिलाने और साथी खिलाड़ियों की मदद करने पर होता है।
T20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ऐसे कराना चाहता है भारत vs पाकिस्तान मैच!