राजौरी में बेटियों को सुरक्षित यात्रा के लिए मिला अनुपम तोहफा, शुरू हुए गुलाबी वाहन

0
73

राजौरी । जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में लड़कियों और महिलाओं को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2019 के मौके पर प्रशासन ने बड़ा तौहफा दिया है। प्रशासन ने लड़कियों और महिलाओं के लिए मोटर वाहन विभाग के साथ मिलकर गुलाबी रंग के वाहन शुरू किए हैं। महिलाओं और लड़कियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए इन वाहनों की शुरुआत की गई है। जिला विकास आयुक्त (डीडीसी), राजौरी, मोहम्मद एजाज असद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), तुमगल मन्हास, अतिरिक्त उपायुक्त (एडीपी) राजौरी, शेर सिंह और इन्य अधिकारियों  की उपस्थिति में शुक्रवार को महिंद्रा सुप्रो एक्सक्लूसिव महिला गुलाबी वाहनों का शुभारंभ किया गया। 
इस अवसर पर डीडीसी असद ने कहा गुलाबी वाहनों को विशेष रूप से महिलाओं और छात्राओं के लिए लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से हमने उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया है। परिवहन विभाग ने एक सर्वेक्षण में पाया कि छात्राओं को भीड़भाड़ की वजह से सार्वजनिक परिवहन वाहनों में यात्रा पर समस्या होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हमने इन वाहनों को लॉन्च किया गया है। यह पहल लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। छह से आठ सीटर गुलाबी वाहन पुराने बस स्टैंड से जीएमसी एएच और ओल्ड बस स्टैंड से खंदली के बीच चलाए जाएंगे। असद ने बताया कि सेवा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 8:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इन मार्गों का चयन मोटर वाहन विभाग, राजौरी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के बाद किया गया है।
इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं से कहा कि वह भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में समाज में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने जिले में अभियान को सफल बनाने में जनता का सहयोग मांगा है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) अंजार अहमद ने कहा हम इस तरह की और पहल करने की पूरी कोशिश करेंगे। मैं महिलाओं से आग्रह करूंगा कि वे इस सेवा का पूरी तरह से उपयोग करें क्योंकि यह सेवा उनकी बेहतरी के लिए शुरू की गई है।