नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुसलमानों पर जुबानी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो पर भाजपा ने विधायक राजकुमार ठुकराल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वायरल वीडियो में विधायक राजकुमार ठुकराल, अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि, 'उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं है.' ठुकराल ने कहा कि, 'वह किसी मुसलमान का काम नहीं करते हैं और न ही उन्हें मुसलमानों के वोट की जरूरत है.'
विधायक राजकुमार ठुकराल की बयानबाजी पर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि विधायक की बयानबाजी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा का विश्वास ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' पर है. ठुकराल के बयान के बाद भट्ट के निर्देश पर प्रदेश भाजपा महासचिव अनिल गोयल ने ठुकराल को नोटिस जारी किया है और उनसे उनके आचरण के बारे में सफाई मांगी है. जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर वह एक हफ्ते में स्पष्टीकरण नहीं देते तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.