सड़क हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत, गुस्साए परिजनों ने चालक को पकड़कर पीटा

0
56

बलौदा बाजार. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Balodabazar) जिले में सुहेला थाना के अंतर्गत बीते 9 अक्टूबर की रात एक शासकीय वाहन (Official vehicle) 6 साल की बच्ची को रौंदते हुए पार हो गया. इससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई. बच्ची की पहचान सोनम साहू के रूप में हुई है. बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने वाहन चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही सड़क जाम कर अन्य वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया.

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीओपी को भी बनाया बंधक

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी और एसडीओपी के. बी. द्ववेदी को भी परिजनों ने बंधक बना लिया. मामला शांत नहीं होने पर जिला पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया. देर रात तक बार-बार परिजनों को समझाए जाने और मुआवजा देने के बाद जाकर मामला शांत हुआ.

पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के तौर पर दिए गए 25 हजार रुपए 

पुलिस ने पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के तौर पर 25 हजार रुपए दिए हैं. साथ ही आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सुहेला थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.