बोर्ड परीक्षा धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। अलग-अलग बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर्स भी जारी कर रहे हैं। यूपी बोर्ड और सीबीएसई (UP Board and CBSE) पहले ही बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर्स जारी कर चुका है। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB – Bihar Board) ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए सभी विषयों के सैंपल पेपर्स जारी कर दिए हैं।
जो अभ्यर्थी 2020 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। सैंपल पेपर्स की सीधी लिंक इस खबर में आगे दी जा रही है। आप उस लिंग से भी आसानी से सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 3 फरवरी 2020 से लेकर 13 फरवरी 2020 तक आयोजित की जाने वाली है। हाल में बोर्ड ने इसके लिए डमी एडमिट कार्ड भी जारी किए हैं। विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड में उनकी पूरी जानकारी चेक करने और जरूरी सुधार करवाने का मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश समेत अन्य बोर्ड के छात्र पा सकते हैं सालाना 80 हजार रुपये स्कॉलरशिप, जानें कैसे
Bihar Board Exam 2020 Sample Papers : ऐसे करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर 'BSEB Inter Sample papers 2020' से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपना विषय चुनें और सैंपल पेपर डाउनलोड करें।