रायपुर गांधी विचार पदयात्रा के पांचवें दिन आज पदयात्रियों का जत्था ग्राम सिलीडीह से रवाना होकर ग्राम कानामुका तथा कचना पहुंची, जहां पर सभाएं आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के बीच अपने विचार रखे। ग्राम कचना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में 4 अक्टूबर से गांधी विचार पदयात्रा ग्राम कंडेल से निकाली गई है। इसका उद्देश्य बापू के नैतिक मूल्यों व आदर्शोंं को आत्मसात कर सर्वजन हिताय के लिए काम करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से महात्मा गांधी के बताए मार्गोंं का अनुसरण कर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया।
पहले ग्राम कानामुका, फिर बाद में कचना में पैदल चलकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन पहुंचे। इस दौरान कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार बापू के बताए मार्ग पर चलकर ढाई करोड़ जनता की भलाई के लिए पिछले 10 महीने से कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश भर के किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, तथा नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के माध्यम से प्राचीन जीवन शैली को पुनर्जीवित कर प्रदेशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता, कुरूद श्री लेखराम साहू सहित वरिष्ठ नेता श्री मोहन लालवानी, श्री धर्मेंद्र यादव, श्री विनोद वर्मा सहित श्री पंकज महावर, जिला पंचायत सदस्य श्री नीशु चंद्राकर, लक्ष्मीकांता साहू के अलावा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।