सिंगरौली. सिंगरौली (SINGRAULI)में एनटीपीसी (NTPC)पावर प्लांट (Power Plant)के राखड़ डैम (rakhad dam)की एक दीवार बारिश में ढह कर बह गई. दीवार ढहते ही प्लांट की राख का मलबा दूर-दूर तक फैल गया जिसकी चपेट में 5 गांव आ गए. मलबे में दर्जनों गाड़ियां, ट्रैक्टर और मशीनें दब गयी. दर्जनों मवेशियों के भी मलबे में दबे होने की ख़बर है. इससे करोड़ों रुपए के नुक़सान का अनुमान है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी हैं. आसपास के इलाके को खाली करवाकर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
5 गांव तक फैली राख
सिंगरौली में NTPC का पावर प्लांट है. प्लांट के राखड़ डैम की दीवार आज अचानक ढह कर बह गयी. दीवार के ढहते ही प्लांट से निकलने वाली राख फैलना शुरू हो गयी जिससे चारों तरफ घबराहट औऱ हड़कंप मच गया. राख ने आसपास के 5 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. गांव वालों में भगदड़-सी मच गयी. गांव वालों के मुताबिक इस मलबे में उनके दर्जनों मवेशी दब गए. प्लांट में काम पर लगने वाली ठेकेदारों की गाड़ियां और मशीनें भी मलबे में दब औऱ बह गयीं. अचानक आयी इस विपत्ति की वजह से जयनगर, जवारी और अमहाटोला सहित आधा दर्जन गांव की फसलें और लोग बुरी तरह हताहत हुए हैं.
प्रशासन की टीम पहुंची
खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और निचली बस्तियों को खाली कराना शुरू किया. पंप हाउस में 3 लोग फंस गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल किसी की जान का नुकसान होने की ख़बर नहीं है. माल के नुक़सान का आंकलन किया जा रहा है. फिलहाल उसकी प्राथमिकता राहत और बचाव की है.