इन्दौर । विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्री विद्याधाम पर नवरात्री अनुष्ठान में 101 विद्वानों द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में विभिन्न अनुष्ठानों का सिलसिला चल रहा है। अष्टमी के उपलक्ष्य में आज आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में विद्वानों ने यज्ञशाला में चल रहे सग्रहमख सहस्त्रचंडी महायज्ञ में विशेष आहुतियां समर्पित की। संध्या को कन्या एवं सौभाग्यवती पूजन का क्रम भी जारी है।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, राम ऐरन, गोपाल मालू, डॉ. संजय पंडित एवं रमेशचंद्र राठौर ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि में 108 दीपों से महाआरती में शामिल होने के लिए भक्तों का मेला जुट रहा है। मंदिर पर प्रतिदिन सुबह से भक्तों की कतारें लग रही हैं। सहस्त्रचंडी महायज्ञ में स्वाहाकार का क्रम जारी है। महायज्ञ में आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में पं. ओमप्रकाश शर्मा, पं. प्रशांत अग्निहोत्री, पं. विनित उपाध्याय, पं. शुभम चौबे, पं. सचिन व्यास सहित 21 विद्वानों ने भाग लिया। महायज्ञ के कारण समूचा परिसर यज्ञ देवता के जयघोष एवं स्वाहाकार की मंगल ध्वनि से गूंज रहा है। महायज्ञ मंे आज दोपहर महाअष्टमी के उपलक्ष्य में मां को प्रिय व्यंजनों मालपुआ, खीर, त्रिमधु, पंचमेवा, खीरान, गन्ना, पान सहित अनेक व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की गई। मां भगवती को भी 56 भोग लगाए गए। संध्या को सौभाग्यवती एवं कन्या पूजन तथा कन्या भोज भी हुआ। सोमवार 7 अक्टूबर को दोपहर में 3 बजे सग्रहमख सहस्त्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। मंगलवार 8 अक्टूबर को सांय 6 बजे शमी पूजन के साथ दशहरा महापर्व मनाया जाएगा।
नवरात्रि की समापन बेला में सोमवार को मंदिर पर प्रातः 6 बजे संध्यावंदन, 7 बजे वेदपाठ, राजोपचार पूजन, अभिषेक एवं आरती, प्रातः 9 बजे सग्रहमख, महायज्ञ तथा दोपहर 3 बजे से हवनात्मक सहस्त्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। महाआरती सायं 7.30 बजे होगी।