दशहरा उत्सव में सुरक्षा का रखें ध्यान-कमिश्नर 

0
106

बिलासपुर । नगर निगम द्वारा पुलिस ग्राउंड में दशहरा उत्सव एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने सभी जोन कमिश्नर और अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने दशहरा उत्सव में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 8 अक्टूबर को पुलिस ग्राउंड में नगर निगम द्वारा दशहरा उत्सव रावण दहन एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जोन कमिश्नर एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें रावण निर्माण की जानकारी कमिश्नर श्री पाण्डेय ने ली। जोन क्रमांक 4 के कमिश्नर आरएस चैहान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 65 फीट का रावण बनवाया जा रहा है, जो तय समय पर पूर्ण रूप से सुसज्जित बनकर तैयार रहेगा। इसी तरह आतिशबाजी की जानकारी ली गई, जिसमें टेंडर होने की बात जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर प्रवीण शुक्ला ने दी। इसके बाद झांकी का रूट, मंच व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था की जानकारी ली गई। इस दौरान कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने दशहरा उत्सव व रावण दहन कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
प्रतिमा विसर्जन के लिए के्रन व्यवस्था
बैठक के दौरान दशहरा के दूसरे दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व्यवस्था की जानकारी भी कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने ली। इस पर वाहन प्रभारी अनुपम तिवारी ने टेंडर प्रक्रिया होने और छठ घाट, पचरी घाट पर प्रतिमा विसर्जन करने की व्यवस्था रखने की जानकारी दी। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने अतिरिक्त के्रन व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।