लंदन: फिटनेस से परेशान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. पांड्या ने कमर की सर्जरी कराने के बाद यह उम्मीद जताई है. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के एक अस्पताल में यह सर्जरी कराई है. पांड्या करीब एक साल से इस समस्या से जूझ रहे थे. हार्दिक पांड्या पिछले साल एशिया कप में कमर में चोट की वजह बीच मैच से बाहर हुए थे. इसके बाद बीच-बीच में कई सीरीज से बाहर रहे.
हार्दिक पांड्या ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर सर्जरी की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सर्जरी सफल रही है. मैं उन लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया. मैं जल्दी ही मैदान पर वापसी करूंगा. तब तक मेरी कमी महसूस करते रहें.’
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस दर्द से निजात के लिए इंग्लैंड के डॉक्टरों की मदद ले रहे थे. वे बुधवार को इलाज के लिए इंग्लैंड गए थे. बता दें कि पांड्या के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अनफिट होने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे अगले महीने टीम में वापसी कर सकते हैं.
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कुछ दिन पहले बताया था, ‘हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के बाद फिट रहने के लिए तमाम कोशिशें कीं. वे वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए. इसके बावजूद जब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैच में उतरे तो पीठ दर्द ने उन्हें परेशान किया. इसीलिए उन्होंने इसका इलाज कराने का निर्णय लिया.’