जम्मू कश्मीर राज्य के झंडे उतरे

0
168

जम्मू कश्मीर राज्य  के झंडे उतरे

26/8/19

श्रीनगर सचिवालय से जम्मू कश्मीर राज्य के झंडे रविवार को उतार दिए गए .सूत्रों  से मिली खबर के अनुसार जहाँ सचिवालय एवं सरकारी कार्यालयों से झंडे उतारे गए. वहीँ सरकार जल्दी से जल्दी राज्य से सभी पाबंदियां हटाने की तयारी में है.बतादें कि सितम्बर में होने वाले  संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले कश्मीर में सरकार सब कुछ सामान्य कर देना चाहती है .राज्य में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के बाद अमेरिका, रूस, अरब देश  सहित सभी देशों ने भारत का समर्थन किया है .मगर अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए घाटी राज्य का प्रतीकात्मक झंडा अभी तक हटाया नहीं गया था .1952 से अब तक सफ़ेद पटटीयों वाले लाल ध्वज को राज्य का झंडा माना गया और केन्द्र का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा माना गया दोनों साथ साथ फहराए जाते रहे .अब राज्य के झंडे को रविवार के दिन कल उतार दिया गया है .  जल्दी ही सरकार  बड़े फैसले लेने वाली है  .जो कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले होना जरुरी हैं .राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जल्दी ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा .