म.प्र. सियासी खबर: 75 वादों के साथ कांग्रेस ने जारी किया 112 पन्नों का ‘वचन पत्र’

0
159

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कांग्रेस ने ‘वचनपत्र’ के नाम से घोषणापत्र जारी किया, जिसमें सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की गयी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकारों के बीच वचनपत्र जारी किया। 112 पेज के इस वचनपत्र में कहा गया है कि दो लाख रूपए तक के किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे और इसमें किसानों के सहकारी बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों का चालू एवं कालातीत कर्ज शामिल रहेगा। कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश के हर वर्ग, हर समाज, हर पीड़ित, हर शोषित और हर व्यथित के साथ-साथ एक-एक व्यक्ति और एक-एक परिवार के जीवन को हम संवारेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरूण यादव, सुरेश पचौरी और अन्य नेता भी शामिल थे। कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं, ‘वचनपत्र’ हैं। अर्थात इसमें जो भी बिंदू शामिल किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

 

कांग्रेस के वचन पत्र की मुख्य बातें 
1- हम जन आयोग का गठन कर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे
2- किसानों का बिजली बिल आधा करेंगे
3- किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे
4- सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे
5- महिलाओं के स्व सहायता समूह के क़र्ज़ माफ़ करेंगे
6- बच्चियों के विवाह के लिये 51000 का अनुदान देंगे
7- विधान परिषद का गठन करेंगे
8- 10000 प्रतिमाह हर परिवार के एक बेरोज़गार युवा को दिया जाएगा
9- सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 1 लाख युवा को नौकरी देंगे
10- पहले 100 यूनिट का एक रुपये बिजली का बिल
11- सभी फसलों और कुछ सब्जियों पर बोनस मिलेगा
12- पांच रुपये लीटर दूध
13- सबके लिए घर के अधिकार का कानून लाएंगे और बेघर लोगों 450 स्क्वायर फीट जमीन या फिर ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे
14-ड्रग्स मुक्त राज्य बनाएंगे
15-मध्य प्रदेश के प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे
16-व्यापमं मामले की फिर से जांच कराएंगे
17- छात्राओं को स्कूल से पीएचडी तक की मुफ्त पढ़ाई
18- बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी अंक लाने वाले सभी छात्रों को लैपटॉप
19- अनुसूचित जाति के सभी लोगों को जमीन का अधिकार
20- 60 साल से अधिक उम्र वाले पत्रकारों को 10 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी जो पिछले 25 सालों से काम कर रहे हैं
21 – नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक को संरक्षित कर नर्मदा के अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
22 – प्रदेश के सफल उद्योगपतियों को ब्रांड एंबेसडर बनाकर उनके माध्यम से नये निवेशकों से संवाद स्थापित किया जाएगा।
23 – इंदौर, ग्वालियर तथा जबलपुर में ट्रांसपोर्ट हब बनाने का भी वादा
24 – सड़कों के लिए समयसीमा में काम पूरा करने की जवाबदेही सुनिश्चित करने का वचन दिया
25 – 12वीं परीक्षा के जिलेवार आला विद्यार्थियों को दुपहिया वाहन देने की भी घोषणा
26 – महिला सुरक्षा की दृष्टि से 17 से 45 साल की महिलाओं को निशुल्क स्मार्ट फोन और इसमें आत्मरक्षा के लिए ऐप इंस्टॉल होगी
27 – वर्ष 2008 से 2018 तक आयोजित व्यापमं, पीएमटी, डीमेट एवं अन्य परीक्षाओं से प्रभावित प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों द्वारा जमा शुल्क वापस होंगे
28 – सभी विभागों में गैर-राजपत्रित तृतीय श्रेणी के पद संभागीय संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी के पद जिला संवर्ग में मानते हुए उनकी भर्ती जिला स्तर पर की जायेगी।