MP में रोड एक्सीडेंट में इंदौर नंबर वन:ओवर स्पीड, ब्लाइंड स्पॉट हैं बड़ी वजह, भोपाल दूसरे, जबलपुर तीसरे और ग्वालियर चौथे पर

0
6

पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन इंदौर सड़क हादसों के मामले में भी पूरे MP में नंबर वन है। साल 2024 में इंदौर में कुल 6,075 सड़क हादसे हुए हैं। 2023 में इनकी संख्या 5,714 थी। प्रदेश के अन्य शहरों की बात की जाए तो भोपाल दूसरे, जबलपुर तीसरे और ग्वालियर चौथे नंबर पर है। यहां क्रमश: 5,390, 4148, 3,092 सड़क हादसे हुए हैं।

जानकारों के अनुसार सड़क हादसों का मुख्य कारण ओवर स्पीड, ब्लाइंड स्पॉट और ड्राइविंग सेंस का कम होना है।

पिछले साल की तुलना में इस साल 5 हजार का अंतर पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल प्रदेश में 5679 कम सड़क हादसे हुए हैं। 108 एम्बुलेंस के डेटा के अनुसार मध्य प्रदेश के 51 जिलों में साल 2024 में कुल 1,26,015 सड़क हादसे हुए हैं। वहीं साल 2023 में कुल 1,31,694 सड़क हादसे हुए हैं।

प्रदेश में सबसे कम सड़क हादसे हरदा, नीमच व डिंडोरी में हुए हैं। यहां क्रमश: 947, 976, 907 सड़क हादसे हुए हैं।

हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने से हो रहे गंभीर एक्सीडेंट 108 एम्बुलेंस सेवा के मध्यप्रदेश के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि एक्सीडेंट के गंभीर मामलों में लोगों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने की बात सामने आई है। हमारा सभी से निवेदन है कि नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं। निजी वाहन की जगह एम्बुलेंस का उपयोग करें, जिसमें जीवन रक्षक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद होता है। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए 108 एम्बुलेंस पर कॉल करें। हमारी संस्था एवं एम्बुलेंस कर्मचारी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सभी प्रकार की इमरजेंसी में आपके लिए तत्पर है ।