13 दिसंबर को विशेष बनाने हेतु बी जे पी की दिल्ली में बैठक
भोपाल /दिल्ली
9/12/2024
13 दिसंबर को विशेष बनाने हेतु बी जे पी म प्र के संसदीय दल की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.
सरकार के पूरे हो रहे एक वर्ष पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाई. और सांसदों से सुझाव मांगे.
विज़न डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप देने के लिए विधायकों से आग्रह किया.
मोहन यादव ने बैठक में बताया कि जनकल्याण पर्व 11 से 26 दिसंबर तक मनाया जाएगा,
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में बताया कि जनकल्याण पर्व 11 से 26 दिसंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर में जनहितैषी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने हर घर जनसंपर्क कार्यक्रम की भी घोषणा की, जो 26 जनवरी तक चलेगा, ताकि सरकार के योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने के साथ भाजपा और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्प लिया है। वे प्रदेश के हर घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ी जाति बहुल क्षेत्रों में विकास को तेज करने की बात कही. खजुराहो सांसद वी डी शर्मा ने सी एम की सहमती से सांसदों से अनुरोध किया कि संसदीय क्षेत्रों पर सरकार ध्यान बढ़ाये.
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,वीरेन्द्र कुमार, दुर्गादास उईके, जार्ज कुरियन, एल. मुरुगन और सावित्री ठाकुर सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सहभागिता की।