जाम खुलवाने में जुटे ट्रैफिक सिपाही से युवक ने की मारपीट, बाइक छोड़कर भागा

0
2

भोपाल। पुराने शहर में पीरगेट के पास मालीपुरा में सड़क पर जाम की स्थिति बनने पर ट्रैफिक संभाल रहे एक सिपाही को एक बाइक चालक को टोकना भारी पड़ गया। बाइक सवार ने सिपाही के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

जाते-जाते दी धमकी

हालांकि झूमाझटकी के दौरान युवक की बाइक वहीं गिर पड़ी। वह उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। जाते-जाते वह ट्रैफिक पुलिस के जवान को धमकी भी दे गया। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।

ओवरटेक करने से रोकने पर बिफरा

कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई राकेश सिंह गुर्जर ने बताया कि 36 वर्षीय प्रेम धुर्वे यातायात थाने में सिपाही के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार शाम को प्रेम की ड्यूटी मालीपुरा स्थित पुराने चिरायु अस्पताल के पास लगी थी। शाम लगभग छह बजे वहां जाम की स्थति बनने पर वह ट्रैफिक को संभालने और जाम खुलवाने की व्यवस्था में जुटे थे। इस बीच बाइक चालक एक चार पहिया वाहन को ओवरटेक करने लगा। आरक्षक प्रेम ने उसे बाइक निकालने पर टोक दिया। तब तो वह वहां से चला गया।

बाइक गिरी तो छोड़कर भागा

कुछ देर बाद वह पुन: बाइक लेकर आया और गाली गलौज करते हुए सिपाही को थप्पड़ मार दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसी बीच युवक की बाइक गिर गई और वह उसे वहीं छोड़ पैदल भाग निकला। पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी-04-एमके-0227 जब्त करते हुए उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाइक के नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर ली गई है। वह घर से फरार है। जल्द ही उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।