सुबह सबेरे जरूरी काम – करना है पहले मतदान

0
8

सुबह सबेरे जरूरी काम – करना है पहले मतदान

सुबह 7 बजे से शुरू हो रहे मतदान में वोट डालने के लिये हो जाईये तैयार

आज (बुधवार 13 नवम्‍ब्‍ार) बुदनी करेगा शतप्रतिशत मतदान

वोट डालने का मुहुर्त आज (बुधवार 13 नवम्‍ब्‍ार) 7 बजे से – सारिका

मतदान मुहर्त आज प्रात: 7 से शाम 6 तक – सारिका घारू

इंतजार समाप्‍त हुआ , बुदनी उपचुनाव में मतदान आज (बुधवार 13 नवम्‍ब्‍ार) प्रात: 7 बजे से आरंभ हो रहा है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा । मतदान के लिये प्रेरित करते हुये स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि चूंकि इस समय सूर्य जल्‍दी ढ़ल जाता है इसलिये शाम का इंतजार न करें । सुबह सबसे पहले मतदान करके अपने अन्‍य जरूरी कार्य करें ।

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह के निर्देशन में कलेक्‍टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर मतदान जागरूकता का कार्य कर रही सारिका ने कहा कि ध्‍यान रखें इस उपचुनाव में प्रत्‍याशियों की संख्‍या ज्‍यादा होने से दो बैलेट यूनिट होंगी । इनमें से किसी एक में से अपने पसंद के प्रत्‍याशी की नीली बटन को दबाकर मतदान करना है ।आयोग द्वारा मतदान की सुगमता के लिये सभी जरूरी व्‍यवस्‍थायें की गई हैं । इसलिये आप भी करें मतदान और अपने अन्‍य परिचितों को भी समय पर मतदान करने के लिये प्रेरित करें ।

ध्‍यान रखें आज आप प्रजातंत्र में भागदारी के पर्व को निभाने जा रहे हैं ।

– सारिका घारू @GharuSarika