‘दल बनते और टूटते हैं, नीतीश कुमार के सामने कोई नहीं टिक सकता’, प्रशांत किशोर पर JDU नेता का तंज

0
24

पटना: बिहार में जन सुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर (पीके) को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। पीके ने 2 अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक पार्टी बनाने और 2025 में बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके बाद सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पीके पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

दल बनते और टूटते रहते हैं: जमा खान

जेडीयू नेता और बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने पीके के राजनीतिक कद को कम आंकते हुए कहा कि ‘प्रशांत किशोर हों या अन्य नेता हों, दल बनते रहते हैं और दल टूटते रहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सीएम नीतीश कुमार के काम को बिहार की जनता जानती है। उनके सामने कोई टिक नहीं सकता है।’

नीतीश के शासन में ही हुआ विकास: जमा खान

बिहार में विकास का श्रेय भी जमा खान ने नीतीश कुमार को देते हुए कहा, ‘बिहार में अगर लोगों ने विकास देखा है तो वह नीतीश कुमार के शासनकाल में देखा है। जनता जानती है कि उनका भला कौन कर सकता है।’

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी बोले जमा खान

वहीं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर जमा खान ने कहा , ‘केंद्र सरकार जो बिल लाएगी पहले उसे देखा जाए, उसके बाद कुछ कहा जा सकता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘वक्फ की जमीन गलत नहीं है।’

बता दें, बीते दिन प्रशांत किशोर ने दावा किया था, ‘हम जीतेंगे। बिहार के लोग नीतीश, भाजपा और राजद के दुष्चक्र से तंग आ चुके हैं। दो अक्टूबर को एक करोड़ लोग मिलकर नई पार्टी बनाएंगे। इतिहास में पहली बार होगा कि इतने सारे लोग मिलकर किसी पार्टी की स्थापना करेंगे।’