गुरुकुल में ग्रीष्मकालीन कैंप का समापन

0
19

कवर्धा । गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए त्रिदिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन किया गया। बुधवार को तृतीय समापन दिवस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सभी पालकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् अकादमिक डायरेक्टर, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कैंप के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों, मि‌ट्टी तथा क्ले से बने चित्ताकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसने सभी पालकों को प्रभावित किया और सभी ने प्रशंसा की। इस कैंप में सहभागिता निभाने वाले विद्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया। अकादमिक डायरेक्टर ने अपने उद्बोधन में गुरुकुल द्वारा इस तरह का आयोजन निरंतर करते रहना तथा बच्चों की दक्षता में वृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास प्रतिभावान विद्यार्थियों को तलाश कर तराशना है। प्रभारी प्राचार्य ने इस तरह के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। संस्था के अध्यक्ष ने ग्रीष्मकालीन कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी को साधुवाद देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।