सड़कों पर घूमते मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाएं, नगर निगम की सुस्ती से हिंदू संगठन भी नाराज

0
13

 भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के कपड़ा, बर्तन और सराफा बाजार सहित आवासीय इलाकों में घूमते मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। भीषण गर्मी में मवेशी बेकाबू होकर वाहन चालकों को अचानक टक्कर मार देते हैं। अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। आवारा मवेशियों के कारण सड़कों पर गंदगी भी फैल रही है।सड़कों पर घूमते गोवंश व सांड नागरिकों पर हमला कर रहे हैं। कई गौपालक गाय एवं बैल को दिन के समय सड़कों पर छोड़ देते हैं। इससे सड़कें जाम हो रही हैं। हाल के दिनों में कई ऐसे अवसर आए हैं। जब मवेशी लोगों पर हमला कर चुके हैं। बाजार के बीच सड़कों पर बैठे मवेशियों के कारण सड़कों पर जाम लग जाता है। बैल एवं सांड कभी भी उग्र होकर राह चलते लोगों को टक्कर मार देते हैं। सड़कों पर मवेशियों का कब्जा होने के कारण गंदगी भी फैल रही है। नगर निगम इस समस्या का हल निकालने में बुरी तरह नाकाम हो रहा है।

हिंदू संगठनों ने भी जताई चिंता

इस मामले में नगर निगम प्रशासन की उदासीनता से आम नागरिकों के साथ ही हिंदू संगठन भी चिंतित व नाराज हैं। बजरंग दल एवं विहिप के धर्म प्रसार विभाग प्रमुख जीतू कटारिया का कहना है कि नगर निगम को गोवंश को सड़क पर छोड़ने वाले पालकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क पर घूमते गोवंश को पकड़कर किसी ऐसी जगह छोड़ना चाहिए, जहां लोग उन्हें कुछ खिला भी सकें। नगर निगम जोन समिति भी नगर को पशु मुक्त रखने में नाकाम रही है। पार्षद भी परेशान हैं। जोन की बैठक में यह मामला उठाया गया था। कई बार अधिकारियों से चर्चा की गई पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कर्नल नारायण पारवानी ने कहा है कि मवेशी पालकों पर भी फाइन करना चाहिए, क्योंकि बैरागढ़ में सबसे अधिक गंदगी सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के कारण ही हो रही है।