भोपाल। मतदान के वक्त लगाए जाने वाले निशान को क्या कहते हैं…, संविधान के किस अनुच्छेद में मतदान करने की आयु 21 से 18 वर्ष की गई…। कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत ‘कौन बनेगा वोटर नंबर वन’ फाइनल क्विज प्रतियोगिता में। एमपी नगर के एक मॉल में आयोजित प्रतियोगिता में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भोपाल के सभी मतदाताओं से 07 मई को मतदान कर भोपाल को नंबर वन बनाने की अपील की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
300 छात्रों का चयन किया गया
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पिछले एक माह से युवा वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से कौन बनेगा वाटर नंबर वन का आयोजन भोपाल के विभिन्न महाविद्यालय में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता से जुड़े प्रश्नों के माध्यम से जागरूक किया गया। इनमें से 300 छात्रों का चयन किया गया, जिन्होंने गुरुवार को फिनाले में भाग लिया। मतदाता जागरूकता से जुड़े हुए सवाल-जवाब कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आडियो विजुअल के माध्यम से पूछा गए। कार्यक्रम में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को आकर्षक इनाम भी दिए गए।