भाजपा प्रत्याशी आलोक के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मांगा जनसमर्थन, नरेला में किया रोड शो

0
16

भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई को मतदान किया जाना है। इससे दो दिन पहले ही चुनावी प्रचार थम जाएगा। ऐसे में अब उम्मीदवारों के पास सिर्फ तीन दिन का समय ही शेष बचा हुआ है। यही कारण है कि भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन मांगने में अपनी पूरी ताकत से प्रचार कर रही है। भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार रात को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उम्मीदवार आलोक शर्मा के लिए जनसमर्थन मांगा। उन्होंने देर रात यहां रोड शो किया तो इसी दौरान 10 बजे आचार संहिता का पालन करते हुए वह रथ से नीचे उतर गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पैदल चलकर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक विश्वास सारंग, महापौर मालती राय सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

ढाई किमी किया रोड शो

नरेला विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का लगभग ढाई किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उम्मीदवार आलोक शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए नरेला के मतदाताओं से अपील भी की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय ओल्ड सुभाष नगर खेल मैदान से पंजाबी बाग, गुप्ता कालोनी, नेहरू चौराहा, परिहार चौराहा होते हुए विवेकानंद चौराहे तक खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी उम्मीदवार के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भाजपा के झंडों से पट गई थीं। जनता ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समाज के हर वर्ग के पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्ग स्वागत के लिए मौजूद रहे।