ऐसी ज़ोरदार रंगपंचमी कि जैसे गुलाबी बादल छा गए हों
भोपाल /इंदौर
30/3/2024
रंगपंचमी पर अहिल्या नगरी इंदौर में सब दिखे एक ही परिवार के.
ऐसी ज़ोरदार रंगपंचमी कि जैसे गुलाबी बादल छा गए हों या यूँ कहें रंगों का शामियाना तन गया हो और इसके नीचे हर चेहरा रंगीन कि जैसे हों एक ही परिवार के, साथ ही सब सतरंगी बिछाउने पर रण रहे हों एक दुसरे को. यहाँ मौज़ूद थे हमारी सरकार के सुप्रीमो सी एम डॉ मोहन यादव अपने साथी कैलाश विजयवर्गीय के साथ . जहाँ कोई आम व्यक्ति नहीं जिसे खास से अलग किया जाए या फिर कोई खास नहीं जिसे आम व्यक्ति से अलग रखा जाये. इतना सुन्दर होली के रंग कि रंगों की धूम मची कि इंदौर का यह रंगोंत्सव प्रदेश की सीमा तोड़ पूरे देश में लोग झूमे मीडिया के माध्यम से सराहा और फिर देश की सीमा से बाहर भी लोगों ने आनंद लिया.
इस उपलक्ष्य में डॉ मोहन यादव ने कहा कि यूनेस्को की सूचि में इंदौर के गेर लाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे.
इस गेर में जहाँ 4 लाख से ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हुए वहीं सी एम डॉ मोहन यादव कैलाश विजयवर्गीय के साथ दो घंटे तक गेर मौजूद रहे और लोगों के साथ रंगपंचमी का आनंद लिया.