पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजाया मंज़ीरा और आम लोगों के साथ खेला रंग

0
33

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजाया मंज़ीरा और आम लोगों के साथ खेला रंग *-

भोपाल / इंदौर

30/3/2024

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रंगपंचमी पर विदिशा और सांची विधानसभा के सलामतपुर और बेसर गांव में होली मिलन समारोह और रंग पंचमी में शामिल हुए। मंजीरा बजाकर किए भजन कीर्तन। गीत गाए पूर्व सीएम ने देश व प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, उत्साह, उल्लास और आनंद का ये पर्व सबके जीवन में खुशियों के नए रंग भर दें मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है हमेशा आप सबकी सेवा करूंगा मोदी जी नए भारत का निर्माण कर रहे देश व प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, आनंद, उत्साह और रंगों का ये पावन पर्व सबके जीवन में सुख-समृध्दि, शांति और खुशहाली लाए। साथ ही पूर्व सीएम ने आमजन के साथ जमीन पर बैठकर मंजीरा बजाया, फाग के गीत गुनगुनाएं और भजन भी गाया। साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र को आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाना है। मैं यहां हर शहर, हर गांव को आदर्श बनाने और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। कहा बहनों को लखपति बनाना जीवन का मिशन है पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने बचपन में देखा था कि, बहनों के जीवन में बड़ा दुख और तकलीफ होती थी। बेटा-बेटी में भेद किया जाता था। उस वक्त मुझे लगा कि, बहनों और बेटियों के जीवन को संवारने के लिए कुछ करना होगा। जब मैं सांसद बना तो बेटियों की शादी करवाना शुरू किया। फिर मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की क्योंकि बेटी को बोझ नहीं वरदान है। फिर कन्या विवाह योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना आई जिसने बहनों का जीवन बदल दिया। अब प्रधानमंत्री श्री नेरेन्द्र मोदी जी का भी लक्ष्य है कि, बहनों को लखपति बनाना है। लखपति दीदी मतलब हर बहन की सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा हो। बहनों के जीवन में रोशनी लाना ही मेरे जीवन का मिशन है, जब तक सांस चलेगी तब तक बहन-बेटियों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा। मुझे गुल्लक के रूप में मिल रहा आशीर्वाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब से विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू किया है, तब से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार पैसें और गुल्लक भेंट की जा रही हैं। वो जहां भी जाते हैं बहनें उनका तिलक लगाकर स्वागत करती हैं और आशीर्वाद देते हुए उनके हाथ में पैसे रख देती हैं। वहीं भांजे-भांजियां भी शिवराज सिंह चौहान को पैसों से भरे अपने गुल्लक भेंट कर रहें हैं, जब शिवराज पूछते हैं कि, ये पैसे या गुल्लक क्यों दे रहे हो तो जवाब मिलता है कि, हमारे भैया, हमारे मामा को चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हम ये पैसे दे रहे हैं। शनिवार को भी सांची विधानसभा के सलामतपुर और बेसर गांव में नन्हें बच्चों ने अपने मामा को गुल्लक भेंट किए। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, बहनों, बच्चों का ये अपार स्नेह, प्यार और आशीर्वाद ही मेरे जीवन की पूंजी है। *मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण* पूर्व सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक सम्पन्न और समृध्द विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी ने पिछले 10 सालों में अद्भुत काम किया है, हमारा देश तेज़ गति से विकास कर रहा है। मोदी जी ने एक-एक कर सभी मुद्दे हल कर दिए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि, मोदी जी के नेतृत्व में ही विकसित भारत का भी निर्माण होगा और भारत विश्व गुरू बनेगा।