सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद सहित 20 की मान्यता रद्द।

0
85

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद सहित 20 की मान्यता रद्द।

10 राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द।

3 स्कूलों को किया डाउनग्रेड।

भोपाल
23/3/24

कहा जा रहा है कि ऐसे पब्लिक स्कूल जहाँ सी बी एस ई के (Central Board of Secondary Education)कोर्सेज चल रहे हैं, वहां सी बी एस ई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)द्वारा गहन रूप से विश्लेषण कर मान्यता पर ध्यान दिया जा रहा है। इन स्कूलों को ग्रेड भी दिए जा रहे हैं.

अभी पिछले दिनों में भारत के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है.
भोपाल की बात करें तो सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद सहित 10 राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है।

इनमें दिल्ली के 5, उत्तर प्रदेश के 3, केरल के 2, राजस्थान के 2, छत्तीसगढ़ के 2, महाराष्ट्र के 2, जम्मू कश्मीर का 1, उत्तराखंड का 1और असम का एक स्कूल हैं।
नई दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार इन स्कूलों ने डमी और अयोग्य विद्यार्थियों को एडमिशन दिया था।

इसके अलावा 3 स्कूलों की मान्यता को डाउनग्रेड भी किया गया है।