मजबूत विपक्ष पर वाद – विवाद , राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल
12/3/2024
Indira Khare
पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के सभागार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान समय को देखते हुए विषय रक्खा गया, ऐसा लगता है. विषय था “क्या संसदीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मजबूत विपक्ष अनिवार्य है?”
उदघाटन विजयदत्त श्रीधर, संस्थापक, माधवराव सप्रे संग्रहालय एवं शोध संस्थान,भोपाल,ने किया।
डॉ. एन. के. थापक, कुलपति- एल एन सी टी, विनय अग्रवाल-वरिष्ठ संपादक सत्ता सुधार, के बी पंडा -सेवा निवृत प्राध्यापक, डॉ प्रतिमा यादव -संचालक संसदीय विद्यापीठ भोपाल मौजूद थे.
विपक्ष ना हो तो लोकतंत्र निराकार हो जाता है. विपक्ष का चैतन्य व मजबूत होना आवश्यक है…मुख्य अतिथि श्री श्रीधर ने कहा।