उज्जैन पीठाधीश्वर श्री बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी ने राज्य सभा के लिए नामांकन भरा

0
26
  1. उज्जैन पीठाधीश्वर श्री बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी ने राज्य सभा के लिए परचा भरा

भोपाल

15/2/2024

राज्यसभा सदस्य के नामांकन में मंत्रिमंडल रहा मौजूद आपको बता दें कि आज गुरुवार 15 फरवरी 2024 को विधानसभा में बीजेपी की तरफ से पहला नाम उज्जैन पीठाधीश्वर श्री बल योगी उमेश नाथ महाराज दूसरा नाम माया नारोलिया तीसरा नाम एल मॉर्गन एवं चौथा नाम बंशीलाल गुर्जर ने विधानसभा में नामांकन भर दिया इस शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल प्रहलाद पटेल बीडी शर्मा कैलाश विजयवर्गीय और नेशनल मीडिया के राजेंद्र जैन एवं अन्य वरिष्ठ जन की रही उपस्थित l वही विधानसभा के गेट के बाहर वाल्मीकि समाज के लोगों ने बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी का पुष्पमालाओं ढोलबाजों के साथ स्वागत वंदन कर बधाई दी l भाजपा द्वारा बाल योगी उमेश नाथ महाराज के राज्यसभा पद के लिए नाम आने पर पूरे प्रदेश में पता लगने से वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा बधाई देने पहुंचे लोग गाडरवारा से विवेक घर पिपरिया से पुरुषोत्तम डागोर होशंगाबाद से देवदास चावरे बरेली से गोविंद डागर उदयपुर से सूरज दोहरी

अमित राय भोपाल से चमन कल्याण मगन झंझोट विशाल कल्याण राजकुमार गोदिया ओपी गोदिया गोपाल धूलिए संजीव सरवन पहले सांवरिया एवं भोपाल से कई वरिष्ठ जन रहे उपस्थित वही भोपाल से वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी चमन कल्याणी ने कहा कि यह मोदी सरकार की अच्छी पहल है हर वर्ग के योग्य व्यक्तियों को बड़े पदों पर अवसर देना चाहिए जिससे देश में सामाजिक समरसता का माहौल बना रहे l बरेली से गोविंद डागर की खास रिपोर्ट l