“भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का वास्तविक अर्थ है “नव भारत निर्माण”…!
★■ जिस गाँधी परिवार को बदनाम किया जाता है उसी परिवार की शहीद इंदिरा गाँधी जी ने 1981 में अपने परिवार की कंपनी “मारुति” को देश को दान कर दिया था जिसकी आज की क़ीमत 2.66+ लाख करोड़ है…!
पढ़िये वो दास्तां…👇
◆ स्वर्गीय संजय गाँधी ने “रोल्स रॉयस” कंपनी में 3 साल नौकरी किये थे…!
रोल्स रॉयस में काम करते करते संजय गाँधी ने सपना देखा था कि भारत मे “ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री” बनेगी औऱ मुल्क अपनी गाड़ी ख़ुद बनायेगा…!
★■ 👉 4 जून 1971, संजय गाँधी जी ने “मारुति” की स्थापना की थी…!
गुड़गांव में कारख़ाना बनाया गया, वो दौर “शीत युद्ध” का था….!
★ टेक्नोलॉजी मिलना दुश्वार था..पर संजय गाँधी ने हार नही मानी…!
★ गाड़ी बनाने की कवायत ज़ारी रही..संजय गाँधी केवल 21 गाड़ियां बना पाये थे..सोचिए ज़रा क्या जुनून था…!
★■ 👉 संजय गाँधी ने मुल्क की आवाम को वादा किया था कि एक गाड़ी की क़ीमत 8000₹ रहेगी, पर गाड़ी की क़ीमत 16,500 बैठ रही थी तत्कालीन समय में…!
संजय गाँधी ने विदेशों से टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश की ताकि गाड़ी का दाम कम किया जाये..सफ़लता नही मिली थी…!
★★ 1977 में “जनता पार्टी” की सरकार आई..मारुति को बंद कर दिया गया…!
जनता का सपना पाकिस्तान परस्त मोरारजी देसाई ने तोड़ दिया..ग़द्दारी की हद थी…!
◆ 1980 में शहीद इंदिराजी ने हुकूमत में वापसी की, श्रीमती इंदिराजी ने संजय गाँधी के सपनों को पूरा करने मारुति को पुनर्जीवित किया…!
✋ 24 जनवरी 1981, श्रीमती इंदिराजी ने संजय गाँधी की बनाई मारुति को भारत सरकार को समर्पित कर दिया…!
मारुति सरकारी कंपनी/PSU बन गई..”इंदिरा इज इंडिया” तभी कहा गया…!
★★ 1983 में मारुति कार सड़को पर थी…!
संजय गाँधी का सपना पूरा हुआ…!
कहते है पहली मारुति कार देख कर श्रीमती इंदिराजी के आंखों के आंसू😢 थमने का नाम नही ले रहे थे…!
★■ भारत मे “ऑटोमोबाइल क्रांति” का आग़ाज़ हो चुका था…!
आज गाँधी परिवार की दान की हुई मारुति कंपनी की क़ीमत 2.65+ लाख करोड़ है, 75,000+ करोड़ के एसेट है, 15-20 लाख गाड़ी बनाती है औऱ हज़ारों करोड़ का मुनाफ़ा कमाती है…!
★■ गाँधी परिवार अगर चाहता तो मारुति को ख़ुद के पास भी रख सकता था…!
कोई क्या कर लेता…?
★■ जननायक RahulGandhi जी इसी विरासत के अलमबरदार है, पर आज भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ख़त्म होने के कगार पर है..भारत की इंडस्ट्री/मैन्युफैक्चरिंग को केवल INCIndia काँग्रेस बचा सकती है…!
भारत निर्माण के लिये “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” से जुड़िये…!
राहुल गाँधी के साथ चलिये न्याय का हक़ मिलने तक…!
Mukesh Gupta (INC)