संजय राउत बोले- ’40 हजार करोड़’ वापस भेजना महाराष्ट्र के साथ गद्दारी

0
124

अनंत हेगड़े ने कहा है कि केंद्र सरकार को 40 हजार करोड़ रुपये वापस भेजने के लिए देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का ड्रामा किया गया. हेगड़े के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने निशाना साधा.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अनंत हेगड़े ने कहा कि केंद्र सरकार को 40 हजार करोड़ रुपये वापस भेजने के लिए देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का ड्रामा किया गया. हेगड़े के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ये महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है.

अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है.' इस बयान पर संजय राउत ने ट्वीट में लिखा, फडणवीस 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बने और महाराष्ट्र के 40 हजार करोड़ रुपये केंद्र को भेज दिए. यह महाराष्ट्र के साथ धोखा है.

हेगड़े ने कहा था, 'सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी. अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते. यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया.'

हेगड़े के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल है. संजय राउत ने ट्वीट कर सरकरा से जवाब तलब किया है. उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खुद इस पर सफाई देनी पड़ी है.