देशभर में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मध्यम वर्गीय लोगों के लिए प्याज खरीदना मुश्किल हो गया है। इसे लेकर सियासत भी काफी तेज हो गई है। विपक्ष लगातार प्याज को लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्याज को लेकर सीएम नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर हमला किया है।
लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए भोजपुरी में ट्वीट किया कि "मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर.. पिअजवा अनार हो गईल बा…।"
लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं। बिहार हो या झारखंड, हर जगह प्याज के दाम सातवें आसमान पर हैं। पटना में प्याज कहीं पर 80 रुपये तो कहीं पर 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्याज के दामों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।