छुट्टी पर घर आए सेना के जवान ने पत्नी और साली की हत्या करने के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने चलती कार में वारदात को अंजाम दिया। यह कार उसने किराये पर ली थी। कार चला रहे ड्राइवर ने गोली की आवाज सुनकर दंपती के दोनों बच्चों को तुरंत बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, सेना का जवान विष्णु शर्मा (33) भोजपुर जिले का रहने वाला था और पत्नी दामिनी (32) और साली खुशबू (25) और दो बच्चों के साथ पटना आया था। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों बच्चों और ड्राइवर के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पटना ग्रामीण के पालीगंज थाने के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि विष्णु शर्मा गुजरात में तैनात था और छुट्टियों पर घर आया था। बच्चों ने बताया कि पिता को कुछ बीमारी थी, जिसका इलाज कराने के लिए वह परिवार के साथ पटना आए थे। इस दौरान ही उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि विष्णु की बीमारी के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। कुछ का कहना है कि वह डेंगू से पीड़ित था, जबकि कुछ का मानना है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहा था।