पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अब विराट कोहली के समर्थन में उतर आए हैं। विराट कोहली के बयान के बाद सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर आलोचना की थी, जिसके बाद गंभीर ने कोहली का सपोर्ट किया है। बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट मैच में विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस प्रक्रिया को शुरू करने का श्रेय दिया था, लेकिन गावस्कर को यह रास नहीं आया।
उन्होंने कहा, ''भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था, क्या लोग यह बात भूल गए हैं।'' गावस्कर की इस टिप्पणी के बाद गंभीर ने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि भारत ने सौरव गांगुली के नेतृत्व में जीतना सीखा।
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक में कहा, ''यह विराट कोहली की निजी सोच है। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत ने गांगुली की कप्तानी में ही विदेशों में ज्यादा जीतना शुरू किया।'' उन्होंने कहा, ''सुनील गावस्कर और कपिल देव या अन्य कप्तानों के नेतृत्व में भारत घरेलू मैदानों पर हमेशा ताकतवर रहा। लेकिन गांगुली के नेतृत्व में हमने विदेशी पिचों पर जीतना शुरू किया। मुझे लगता है विराट कोहली इसी परंपरा को आगे ले जा रहे हैं।''
कोलकाता में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराने के विराट कोहली ने कहा था, ''हमारा मकसद होता है कि पिच पर अधिक से अधिक समय टिके रहना और विपक्षी टीम को जवाब देना। इस सबकी शुरुआत दादा के समय में हुई। हम इसे आगे ले जा रहे हैं।''
इसके बाद सुनील गावस्कर ने कहा, ''यह शानदार जीत है, कोहली ने कहा कि इसकी शुरुआत 2000 में गांगुली से हुई। मैं जानता हूं कि दादा बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। तो संभव है कोहली उनके बारे में अच्छा कहना चाहते हों। लेकिन भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था जब कोहली का जन्म भी नहीं हुआ था।''
गावस्कर ने कहा, ''बहुत से लोग अब सोचते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत 2000 के बाद हुई। लेकिन भारतीय टीम ने 70 के दशक में भी विदेशों में जीत दर्ज की। 1986 में टीम इंडिया ने विदेशों में जीत हासिल की। भारत ने विदेशों में सीरीज ड्रॉ कराई। वे दूसरी टीमों की तरह हारे भी।''