सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए रेलवे में अच्छे अवसर हैं। रेलवे के दक्षिण सेंट्रल बोर्ड की ओर से इलेक्ट्रिशियन समेत कुल 4103 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या – 4103
पद का नाम –
एसी मैकेनिक – 249
कार्पेंटर – 16
डिजल मैकेनिक – 640
इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स – 18
इलेक्ट्रिशियन – 871
इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक – 102
फिटर – 1460
मैकेनिस्ट – 74
पेंटर – 40
वेल्डर – 597
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं/एसएससी पास हो, इसके साथ ही आईटीआई पास किया हो।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा यानी कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2019 है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जायें।