भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे गेल 

0
103

जोहानिसबर्ग । वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे। गेल इसकी जगह 2020 की अपनी योजनाओं पर ध्यान देंगे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज को भारत में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। एकदिवसीय के अलावा गेल का टी20 मैचों में खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। गेल ने कहा, ‘वेस्ट इंडीज ने मुझे एकदिवसीय में खेलने के लिए बुलाया है पर मैं नहीं खेल पाऊंगा। चयनकर्ता चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं पर इस साल आराम करने जा रहा हूं।’ गेल इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं बिग बैश खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में मेरा नाम कैसे पहुंचा। मेरा नाम एक टीम में था और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ।’ एमएसएल में इस सत्र में गेल और उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम अपने सभी छह मैच हार गई। उसके बाद से ही गेल निराश हैं।